आगरा, 27 अगस्त 2025:
दिल्ली जा रही जनशताब्दी एक्सप्रेस एक बड़े हादसे का शिकार होने से बच गई। ट्रेन को गलती से उस लूप लाइन पर मोड़ दिया गया जिसकी पटरी पर मरम्मत का काम चल रहा था। सतर्क लोको पायलट ने लाल झंडा देखकर इमरजेंसी ब्रेक लगाया और ट्रेन समय रहते रुक गई।
इस घटना के बाद स्टेशन मास्टर और ट्रैफिक कंट्रोलर को निलंबित कर दिया गया है। रेलवे ने इसे गंभीर सुरक्षा चूक माना है।
सूत्रों के मुताबिक, एक यात्री की तबीयत बिगड़ने पर ट्रेन रोकने के निर्देश समय पर पायलट तक नहीं पहुंचे। इसके बाद स्टेशन मास्टर ने जल्दबाजी में गलत लाइन की ओर ट्रेन मोड़ दी।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि अगर चालक दल ने समय रहते सूझबूझ न दिखाई होती तो सैकड़ों यात्रियों की जान खतरे में पड़ सकती थी।