मुंबई, 25 जुलाई 2025 —
हवाई यात्रा के दौरान प्रसव की घटनाएं बेहद दुर्लभ मानी जाती हैं, लेकिन गुरुवार को एक ऐसा ही चौंकाने वाला और मानवीयता से भरा मामला सामने आया। मस्कट से मुंबई आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट में एक महिला ने उड़ान के दौरान ही बच्चे को जन्म दिया।
फ्लाइट के दौरान महिला को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। स्थिति को भांपते हुए एयरलाइन के चालक दल ने तुरंत मोर्चा संभाला और उड़ान के बीचोंबीच सफलतापूर्वक डिलीवरी करवाई। इस अप्रत्याशित स्थिति में क्रू की तत्परता और प्रशिक्षण ने एक नए जीवन का स्वागत सुरक्षित रूप से किया।
एयर इंडिया एक्सप्रेस की ग्राउंड हैंडलिंग टीम ने विमान के लैंड करते ही नवजात और उसकी मां को तुरंत चिकित्सकीय देखरेख में पहुंचाया। दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है।
एयरलाइन ने बयान जारी कर कहा, "हमारी टीम ने जिस तरह से इस आपात स्थिति को संभाला, उस पर हमें गर्व है। यह घटना हमारे चालक दल की तत्परता और सेवा भावना का प्रतीक है।"
सोशल मीडिया पर इस "इन-एयर डिलीवरी" की खबर वायरल हो रही है और लोग एयर इंडिया एक्सप्रेस की टीम को जमकर सराह रहे हैं।