देहरादून/उत्तरकाशी, 05 अगस्त 2025 —
उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में सोमवार को अचानक बादल फटने की भीषण घटना ने तबाही मचा दी। इस प्राकृतिक आपदा में चार लोगों की मौत, 70 से अधिक लोग लापता और 30 से ज्यादा होटल व दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। साथ ही कल्प मंदिर भी मलबे में समा गया।
स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
आपदा के बाद स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टरों की छुट्टियाँ रद्द कर दी हैं। विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम को प्रभावित क्षेत्र की ओर रवाना किया गया है। साथ ही, एम्स ऋषिकेश व दून मेडिकल कॉलेज में घायलों के लिए बेड आरक्षित किए गए हैं।
डीएम-एसपी फंसे छह घंटे
धराली पहुंचने की कोशिश कर रहे जिलाधिकारी प्रशांत आर्य और पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल को गंगोत्री हाईवे बंद होने के कारण नेताला के पास करीब छह घंटे फंसे रहना पड़ा। BRO की मशीनों ने देर शाम साढ़े आठ बजे तक सड़क को खुलवाया।
मुख्यमंत्री ने दौरा टाला, खुद संभाली कमान
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपना आंध्र प्रदेश दौरा रद्द करते हुए आपदा परिचालन केंद्र, देहरादून पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन की समीक्षा की। उन्होंने ग्राउंड जीरो पर तैनात राहत दल से फोन पर बात की और दिशा-निर्देश दिए।
भारतीय सेना और वायुसेना की मदद
आपदा के बीच राहत के लिए भारतीय वायुसेना के चिनूक, एमआई-17 वी5, चीता और ALH हेलिकॉप्टर चंडीगढ़ एयरबेस पर तैयार रखे गए हैं।
निचले हर्षिल क्षेत्र में सेना के 8-10 जवानों के लापता होने की सूचना है, फिर भी अन्य जवान राहत कार्यों में जुटे हैं।
पुलिस अधिकारियों की तैनाती
राज्य सरकार ने तीन वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को उत्तरकाशी भेजा है, जो जिला प्रशासन के साथ मिलकर राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी करेंगे।
राजनीतिक और राष्ट्रीय प्रतिक्रिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री धामी से बात कर स्थिति का जायज़ा लिया और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।