ललमटिया-फरक्का MGR रेलवे लाइन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें 13-14 साल के दो नाबालिग चलती मालगाड़ी से कोयला चोरी करते और खतरनाक स्टंट करते नजर आ रहे हैं। वीडियो ने लोगों को हैरान कर दिया है, क्योंकि मामूली गलती उनकी जान ले सकती थी।
जानकारी के अनुसार, ललमटिया से कोयला लेकर फरक्का NTPC तक जाने वाली ट्रेनों से रोज़ कई टन कोयला चोरी होता है। चोर चलती ट्रेन का वैक्यूम काटकर गाड़ी रोकते हैं और कोयला नीचे गिरा देते हैं, जिसे उनके साथी इकट्ठा कर बाजार में बेचते हैं।
स्थानीय प्रशासन और CISF की तैनाती के बावजूद कोयला चोरी पर रोक नहीं लग पाई है। अब तक इस खतरनाक धंधे में कई लोगों की जान जा चुकी है।