गोकर्ण (कर्नाटक), 17 जुलाई 2025:
कर्नाटक के गोकर्ण इलाके में एक गुफा से रूसी महिला और उसकी दो बेटियों को रेस्क्यू किए जाने के बाद हैरान करने वाली जानकारियाँ सामने आ रही हैं। बताया गया है कि महिला पिछले आठ सालों से जंगलों में रह रही थी, और उसने अपनी एक बेटी को गोवा की एक गुफा में जन्म दिया था।
महिला की पहचान नीना के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, नीना की मुलाकात वर्ष 2017 या 2018 में एक इज़राइली व्यवसायी से हुई थी, जिसे वह अपने बच्चों का पिता बताती है। उस व्यक्ति से संपर्क कर लिया गया है, हालांकि वह अब इज़राइल लौट चुका है।
गुफा में बच्चे का जन्म, जंगल में जीवन
गोकर्ण पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा, “महिला का दावा है कि उसने गोवा की गुफा में बच्चे को खुद जन्म दिया। यह भले ही असामान्य लगे, लेकिन हम इस दावे को पूरी तरह खारिज भी नहीं कर सकते।”
बेंगलुरु के एक अस्पताल के बाहर ANI से बात करते हुए नीना ने बताया कि वह अपने बच्चों के साथ जंगल में बहुत खुश थी। उसने कहा, “हम मर नहीं रहे थे। मेरी बेटियाँ झरनों में तैरती थीं, मिट्टी से आर्ट बनाती थीं और हमने स्वादिष्ट खाना पकाया। यह बहुत शांतिपूर्ण जीवन था।”
प्रकृति से प्रेम, 20 देशों का सफर
नीना ने बताया कि उसने अब तक 20 से अधिक देशों की यात्रा की है और विभिन्न जंगलों में रही है। “हमें प्रकृति से प्यार है और हम इसी में जीना चाहते थे,” उसने कहा।
जांच जारी, बच्चों की सेहत ठीक
फिलहाल महिला और दोनों बच्चियाँ स्वस्थ हैं, और उन्हें मेडिकल निगरानी में रखा गया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है, और महिला के दस्तावेज़ों तथा इज़राइली व्यवसायी से जुड़े तथ्यों की भी पुष्टि की जा रही है।