बागपत (उत्तर प्रदेश), 17 जुलाई 2025:
बागपत जनपद के छपरौली थाना क्षेत्र से एक झकझोर देने वाली घटना सामने आई है, जहां रठौंडा गांव की मनीषा ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो में ससुरालवालों द्वारा किए गए अत्याचारों की आपबीती बयान की है। वीडियो में मनीषा ने रोते हुए कहा कि उस पर करंट देकर जान लेने की कोशिश, जबरन गर्भपात, और थार गाड़ी व नकदी की लगातार मांग की जाती थी।
शरीर पर लिखा सुसाइड नोट, कीटनाशक खाकर दी जान
वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद मनीषा ने अपने शरीर पर सुसाइड नोट लिखा और मंगलवार रात गेहूं में डालने वाली जहरीली दवा खा ली। बुधवार सुबह उसकी मां ने उसे मृत पाया। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।
पांच ससुरालियों पर केस दर्ज
मृतका के भाई रितिक की शिकायत पर पति कुंदन, सास-ससुर और दो देवरों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। थाना प्रभारी दिवेश शर्मा ने बताया कि फोरेंसिक टीम के साथ पुलिस जांच में जुटी है।
न्याय की मांग, सिस्टम पर सवाल
मनीषा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। परिजन न्याय की गुहार लगा रहे हैं, जबकि गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है। यह मामला दहेज प्रताड़ना और महिला सुरक्षा कानूनों की जमीनी हकीकत पर गहरे सवाल खड़े करता है।