पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों और महिलाओं के बाद अब पत्रकारों की सुरक्षा पर भी खतरा मंडरा रहा है। कराची में टीवी एंकर इम्तियाज मीर की कट्टरपंथी संगठन के कार्यकर्ताओं ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना 21 सितंबर को हुई जब मीर टीवी चैनल के दफ्तर से बाहर निकल रहे थे। बताया जा रहा है कि उन्होंने इजरायल के समर्थन में टिप्पणी की थी, जिसके बाद उन्हें कट्टरपंथियों ने निशाना बनाया। सिंध के गृह मंत्री जियाउल हसन लंजहर के अनुसार, पुलिस ने इस मामले में चार आतंकियों को गिरफ्तार किया है — अजलाल जैदी, शहाब असगर, अहसान अब्बास और फराज अहमद। ये सभी लश्कर सरुल्लाह से जुड़े बताए जा रहे हैं, जो प्रतिबंधित जैनबियून ब्रिगेड का हिस्सा है। पुलिस का कहना है कि हत्यारों ने यह वारदात विदेश में बैठे अपने आका के आदेश पर की थी। अधिकारियों ने यह भी संकेत दिया कि एक पड़ोसी देश से इनके तार जुड़े हैं।