बॉलीवुड के ‘संजू बाबा’ यानी संजय दत्त अब बिजनेस की दुनिया में भी धमाल मचा रहे हैं। उनकी को-फाउंड की गई स्कॉच व्हिस्की ब्रांड ‘द ग्लेनवॉक’ ने लॉन्च के सिर्फ चार महीनों में 10 लाख से ज्यादा बोतलें बेचकर रिकॉर्ड बना दिया है। यह पिछले साल की तुलना में पांच गुना ज्यादा बिक्री है।
‘द ग्लेनवॉक’ को Cartel Bros ने तैयार किया है, जिसमें संजय दत्त के साथ मोक्श सानी, जितिन मेरानी, रोहन निहलानी और मनीष सानी भी को-फाउंडर्स हैं। यह प्रीमियम ब्लेंडेड स्कॉच तीन साल तक स्कॉटलैंड में एज्ड की जाती है और बेहतरीन क्वालिटी व स्मूद फ्लेवर के लिए जानी जाती है।
संजय दत्त ने कहा, “ग्लेनवॉक की तेज ग्रोथ मोटिवेट करने वाली है, हमने दो साल में वो हासिल किया जो कई ब्रांड्स को दशकों में मिलता है।”
यह ब्रांड अब 15 भारतीय राज्यों और कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, यूएई जैसे चार देशों में उपलब्ध है। कंपनी जल्द ही नई प्रीमियम रेंज लॉन्च करने की तैयारी में है।