दिल्ली में आज कुछ ही देर में कृत्रिम बारिश (क्लाउड सीडिंग) होने जा रही है। यह बारिश पूरी राजधानी में नहीं, बल्कि बुराड़ी और आसपास के इलाकों में कराई जाएगी। कानपुर से उड़ा सेसना विमान मंगलवार सुबह क्लाउड सीडिंग मिशन के लिए दिल्ली पहुंच चुका है। उड़ान में थोड़ी देरी कम विजिबिलिटी (2000 मीटर) के कारण हुई थी। जैसे ही मौसम साफ हुआ, विमान ने सिल्वर आयोडाइड और सोडियम क्लोराइड के मिश्रण से बादलों में स्प्रे शुरू किया। इस प्रयोग का मकसद है दिल्ली-एनसीआर की जहरीली हवा को साफ करना। अगर परीक्षण सफल रहा, तो आगे अन्य इलाकों में भी कृत्रिम बारिश कराई जाएगी। दिल्ली सरकार ने पहले ही कहा था कि मौसम अनुकूल रहा तो 28-29 अक्टूबर को कृत्रिम बारिश कराई जाएगी। इस कदम से लोगों को प्रदूषण से अस्थायी राहत मिलने की उम्मीद है।