दिल्ली के गांधी विहार में लगी आग का राज खुलते ही पुलिस भी दंग रह गई। दरअसल यह कोई हादसा नहीं बल्कि फॉरेंसिक साइंस की छात्रा अमृता चौहान द्वारा रचा गया ‘परफेक्ट मर्डर’ था। अमृता ने अपने एक्स-बॉयफ्रेंड सुमित कश्यप और दोस्त संदीप कुमार के साथ मिलकर UPSC अभ्यर्थी रामकेश मीना की हत्या की और गैस ब्लास्ट दिखाने के लिए कमरे में आग लगा दी।
CCTV फुटेज और मोबाइल डेटा ने पूरी साजिश का पर्दाफाश किया। जांच में पता चला कि अमृता और उसके साथियों ने 5-6 अक्टूबर की रात मीना की गला दबाकर हत्या की, फिर शव पर तेल डालकर आग लगा दी।
18 अक्टूबर को मुरादाबाद से गिरफ्तार अमृता ने कबूल किया कि उसने हत्या इसलिए की क्योंकि मृतक ने उसके निजी वीडियो और तस्वीरें डिलीट करने से मना कर दिया था। दिल्ली पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर केस सुलझा लिया।