दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीम वर्तमान में पाकिस्तान दौरे पर है। टी20 इंटरनेशनल सीरीज से पहले दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई। पहले टेस्ट में पाकिस्तान ने जीत के साथ शुरुआत की, लेकिन दूसरे मुकाबले में टीम लक्ष्य से भटक गई और उसे हार का सामना करना पड़ा। इसके परिणामस्वरूप 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही।
शोएब अख्तर ने टीम के प्रदर्शन पर सवाल उठाया
पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने दूसरे टेस्ट में मिली हार के बाद टीम के प्रदर्शन पर सवाल उठाए। पीटीवी स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में उन्होंने कहा:
"स्पिन टू वीन… जैसा कि वाजिद ने कहा कि टॉस जीतने के बाद स्पिन टू वीन होता है। चौथी पारी में हम ऐसा नहीं कर पाए। हमें टेस्ट मैच की चौथी पारी की फीस नहीं मिलती क्या? छोटी पार्टनरशिप भी हो सकती थी। रबाडा कर सकता है पार्टनरशिप तो सबकुछ हो सकता है।"
टेस्ट क्रिकेट को लेकर भी उठाए सवाल
शोएब अख्तर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पाकिस्तान के साथ भेदभाव की बात भी कही। उन्होंने कहा:
"दो टेस्ट मैच में क्या ही बन जाएगा यार? पूरी दुनिया कम से कम 3-3 टेस्ट मैच खेलती है। हमें दो मिल जाती हैं। बड़ी गनीमत है।"
पूर्व तेज गेंदबाज का मानना है कि टीम की संभावनाओं और खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखते हुए पाकिस्तान को अधिक मौके मिलने चाहिए ताकि टीम अपने खेल में सुधार कर सके।