अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने भविष्य की तेज और शांत हवाई यात्रा की दिशा में एक बड़ा कदम बढ़ाया है। मंगलवार, 28 अक्टूबर को नासा ने X-59 सुपरसोनिक विमान की पहली सफल उड़ान दक्षिण कैलिफोर्निया के रेगिस्तान में पूरी की। यह विमान ध्वनि की गति (साउंड स्पीड) से भी तेज उड़ने में सक्षम है, लेकिन इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि यह बेहद कम आवाज करता है।
🔹 लॉकहीड मार्टिन ने बनाया X-59
इस विमान को लॉकहीड मार्टिन (Lockheed Martin) कंपनी ने नासा के लिए तैयार किया है। टेस्टिंग के दौरान X-59 ने पामडेल के स्कंक वर्क्स प्लांट 42 रनवे से सुबह करीब 8:15 बजे उड़ान भरी और लगभग 30 मिनट की उड़ान के बाद नासा आर्मस्ट्रांग फ्लाइट रिसर्च सेंटर, एडवर्ड्स में सफलतापूर्वक लैंड किया। टेस्ट के दौरान विमान के सभी सिस्टम सामान्य रूप से काम करते पाए गए।
🔹 1500 किमी/घंटा की रफ्तार, फिर भी बेहद शांत
X-59 विमान का डिजाइन पारंपरिक विमानों से बिल्कुल अलग है। इसके अनोखे लंबे नाक वाले एरोडायनेमिक स्ट्रक्चर की वजह से उड़ान के दौरान यह बेहद शांत (Quiet) रहता है। यह विमान अधिकतम 1508 किमी प्रति घंटा की स्पीड से उड़ सकता है।
इसे Quiet Supersonic Technology (QueSST) प्रोजेक्ट के तहत डेवलप किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य पारंपरिक सुपरसोनिक विमानों द्वारा पैदा किए जाने वाले सॉनिक बूम (110–140 डेसिबल) को घटाना है। X-59 के उड़ान भरने पर जो आवाज होती है, वह किसी कार का दरवाजा बंद होने जैसी हल्की सुनाई देती है।
नासा का मानना है कि X-59 की तकनीक आने वाले समय में तेज और कम शोर वाली व्यावसायिक (कमर्शियल) हवाई यात्रा को संभव बना सकती है।