अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार (29 अक्टूबर) को एक बार फिर कहा कि वह भारत के साथ व्यापार समझौते पर काम कर रहे हैं। साउथ कोरिया के ग्योंगजू में आयोजित एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (APEC) सम्मेलन में बोलते हुए ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की, लेकिन साथ ही उन्हें एक “किलर” और “टफ एज हेल” यानी बेहद सख्त व्यक्ति बताया। ट्रंप ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी सबसे अच्छे दिखने वाले व्यक्ति हैं। वो वैसे दिखते हैं जैसे आप अपने पिता को देखना चाहते हैं। लेकिन वो एक किलर हैं—बहुत टफ हैं।” उन्होंने दावा किया कि मई में उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव को व्यक्तिगत हस्तक्षेप से कम किया, जिससे “परमाणु युद्ध टल गया”। ट्रंप ने कहा कि दोनों देशों के बीच संघर्ष के दौरान सात विमान मार गिराए गए थे, और उन्होंने दोनों प्रधानमंत्रियों से फोन पर बात कर सीजफायर को व्यापार वार्ता से जोड़ा। ट्रंप के मुताबिक, उन्होंने मोदी से कहा कि वह भारत के साथ व्यापार समझौता नहीं कर सकते क्योंकि भारत पाकिस्तान से युद्ध की स्थिति में था, जिस पर मोदी ने जवाब दिया—“नहीं, हमें व्यापार समझौता करना ही होगा।” ट्रंप ने यह भी कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और सेना प्रमुख से भी उन्होंने बातचीत की, और दोनों देशों के नेता “बहुत मजबूत” हैं। उनके इस बयान ने अंतरराष्ट्रीय हलकों में फिर हलचल मचा दी है, खासकर उनके भारत-पाक तनाव और "परमाणु युद्ध रोकने" के दावे को लेकर, जिसे पहले भी कई बार विवादास्पद और तथ्यहीन बताया जा चुका है।