लगातार बढ़ती सीमा झड़पों और हवाई हमलों के बीच पाकिस्तान और अफगान तालिबान ने आखिरकार 48 घंटे के संघर्षविराम (ceasefire) पर सहमति बना ली है। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के अनुसार, यह संघर्षविराम बुधवार शाम 6 बजे से लागू हो गया। बीते दिनों दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया था — पाकिस्तान ने कंधार और काबुल में हवाई हमले (precision strikes) किए, जिनमें तालिबान के कई ठिकाने नष्ट करने का दावा किया गया। वहीं, अफगान तालिबान प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने पाकिस्तान पर भारी गोलीबारी कर 12 नागरिकों की मौत और 100 से ज्यादा लोगों के घायल होने का आरोप लगाया। पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा आईएसपीआर (ISPR) ने कहा कि अफगान तालिबान ने 14-15 अक्टूबर की रात को कुर्रम सीमा चौकियों पर कब्जा करने की कोशिश की, लेकिन उन्हें खदेड़ दिया गया। पाकिस्तानी सेना ने दावा किया कि जवाबी कार्रवाई में 200 से अधिक तालिबान लड़ाके मारे गए, जबकि 23 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हुई। यह संघर्ष उस समय तेज हुआ जब पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के भीतर टीटीपी (Tehreek-e-Taliban Pakistan) के कैंपों पर हवाई हमले किए। पाकिस्तान का आरोप है कि अफगान तालिबान टीटीपी आतंकियों को शरण दे रहा है, जो 2021 से सैकड़ों पाकिस्तानी सैनिकों की हत्या के लिए जिम्मेदार हैं। फिलहाल दोनों देशों के बीच तनाव बरकरार है, लेकिन यह अस्थायी संघर्षविराम हालिया हिंसा में एक राहत की सांस लेकर आया है।