भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान में बैठे जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के कई ठिकाने तबाह हो गए थे, जिससे संगठन को बड़ा झटका लगा। अब खुफिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जैश ने महिलाओं का नया ब्रिगेड ‘जमात अल-मुमिनात’ तैयार किया है। यह ग्रुप 2024 के बाद से सक्रिय है और महिलाओं को ब्रेनवॉश कर संगठन के नेटवर्क में शामिल करने का काम कर रहा है।
सूत्रों के अनुसार, यह महिला विंग साइकोलॉजिकल वारफेयर, ऑनलाइन प्रचार और ग्राउंड लेवल पर भर्ती का काम करती है। यह जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश और दक्षिण भारत में ऑनलाइन नेटवर्क, व्हाट्सऐप ग्रुप्स और कुछ मदरसों के जरिए सक्रिय है। ग्रुप महिलाओं को धर्म के नाम पर प्रभावित कर संगठन के उद्देश्य के लिए इस्तेमाल करता है। खुफिया एजेंसियों ने बताया कि इसमें मक्का और मदीना की तस्वीरों और भावनात्मक संदेशों का इस्तेमाल महिलाओं को प्रभावित करने के लिए किया जाता है।
‘जमात अल-मुमिनात’ सेल-बेस्ड स्ट्रक्चर पर काम करता है, यानी छोटे-छोटे ग्रुप्स सोशल मीडिया और मदरसों के जरिए भर्ती, चंदा जुटाने और संदेश फैलाने का काम कर रहे हैं। खुफिया एजेंसियों के मुताबिक इस ग्रुप का पाकिस्तान से सिधा कनेक्शन भी पाया गया है।
मई 2025 में किए गए ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को तबाह कर संगठन को बड़ा झटका दिया था। इस ऑपरेशन में मसूद अजहर के भाई और परिवार के कई सदस्य भी मारे गए थे। अब जैश उसी बौखलाहट में महिलाओं को ढाल बनाकर भारत के खिलाफ नई साजिश रच रहा है।
भारत की खुफिया एजेंसियां इस नई चाल पर भी सतर्क नजर बनाए हुए हैं और संगठन की हर गतिविधि पर पैनी निगाह रख रही हैं।