उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में मोहम्मदाबाद हवाई पट्टी पर बुधवार को एक प्राइवेट जेट टेकऑफ के दौरान अनियंत्रित होकर पास बनी झाड़ियों में फिसल गया। विमान भोपाल जा रहा था और इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ।
जानकारी के अनुसार, विमान में खिमसेपुर औद्योगिक क्षेत्र में बन रही बीयर फैक्ट्री का निरीक्षण करने आए अधिकारियों और कर्मचारियों सहित डीएमडी अजय अरोड़ा, एसबीआई हेड सुमित शर्मा, बीपीओ राकेश टीकू और पायलट कैप्टन नसीब बामल और कैप्टन प्रतित फर्नांडीज सवार थे। जेट रनवे पर लगभग 400 मीटर तक रन करने के बाद अनियंत्रित होकर झाड़ियों में चला गया।
कंपनी के उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट हेड मनीष कुमार पांडे ने बताया कि विमान के पहिए में हवा कम होने के कारण यह हादसा हुआ। उन्होंने कहा कि पायलट को पहले से इस बात की जानकारी थी, जिससे बड़ी घटना घट सकती थी। डीएमडी अजय अरोड़ा ने बताया कि अब वे आगरा से फ्लाइट लेकर भोपाल जाएंगे।
घटनास्थल पर कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला, पुलिस बल, फायर ब्रिगेड टीम और अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में विमान की सुरक्षा और जांच की गई। फायर ब्रिगेड ने बताया कि लैंडिंग और टेकऑफ की सूचना समय पर नहीं दी गई थी, जिससे फौरन प्रतिक्रिया में देरी हुई।
हादसे में किसी की जान नहीं गई, लेकिन विमान और रनवे पर मामूली नुकसान हुआ।