कौशांबी, 31 अगस्त 2025: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के भैंसहापर गांव में 15 वर्षीय रिया मौर्य के साथ अजीबो-गरीब घटनाएँ हो रही हैं। रिया को महज़ एक महीने में छह बार सांप ने काटा, जिससे पूरा गांव दहशत में है।
परिजनों के मुताबिक, 22 जुलाई को पहली बार खेत जाते समय सांप ने उसे डसा था। इसके बाद 13 अगस्त को फिर हमला हुआ और हालत बिगड़ने पर उसे प्रयागराज रेफर किया गया। 27 से 30 अगस्त के बीच ही सांप ने चार बार उसे काट लिया—कभी नहाते समय, तो कभी घर के कामकाज के दौरान। लगातार इलाज में परिवार की जमा पूंजी खत्म हो चुकी है और अब मजबूरी में झाड़-फूंक का सहारा लिया जा रहा है।
रिया बताती है कि सांप काले रंग का है और उस पर हरी धारियां बनी हैं। बार-बार के हमले से उसके छोटे भाई-बहन ननिहाल चले गए हैं और परिवार घर छोड़ने की सोच रहा है।
सिराथू सीएचसी के मेडिकल ऑफिसर डॉ. अखिलेश सिंह ने पुष्टि की कि रिया को तीन बार अस्पताल लाया गया और एंटी वेनम दिया गया। डॉक्टर भी बार-बार एक ही बच्ची को सांप के डसने को हैरान करने वाली बात मान रहे हैं।