इस्लामाबाद, 11 नवंबर: पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में मंगलवार दोपहर एक भीषण विस्फोट हुआ। यह धमाका जिला न्यायिक कैंपस (District Judicial Campus) के पास हुआ, जिसमें कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई और 21 से अधिक लोग घायल हुए हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, विस्फोट अदालत की पार्किंग में खड़ी एक कार में हुआ, जिससे आसपास खड़ी कई गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं।
घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इस्लामाबाद के पिम्स (PIMS) अस्पताल में आपातकाल घोषित कर दिया गया है। पाकिस्तान के सरकारी चैनल PTV ने दावा किया है कि यह एक आत्मघाती हमला था।
विस्फोट की आवाज इतनी तेज थी कि यह पुलिस लाइन मुख्यालय तक सुनाई दी, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। आपातकालीन टीमें और सुरक्षा बल तुरंत मौके पर पहुंचे और पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई। सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों में विस्फोट के बाद पार्किंग में जलती हुई कारें नजर आ रही हैं।
एजेंसी एपी (AP) की रिपोर्ट के मुताबिक, अदालत परिसर में उस समय सैकड़ों लोग मौजूद थे। पुलिस ने बताया कि जांच जारी है। हालांकि, उन्होंने उन रिपोर्टों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया जिनमें दावा किया गया था कि कार में रखा गैस सिलेंडर फट गया।
डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, धमाके के बाद कचहरी की इमारत खाली करा ली गई और अदालत की कार्यवाही तत्काल निलंबित कर दी गई। इस्लामाबाद के उप महानिरीक्षक (DIG), मुख्य आयुक्त और फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं। वहीं, बचाव दल और पुलिस ने मृतकों और घायलों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया।