भागलपुर (कहलगांव): बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार के आखिरी दिन रविवार को कहलगांव से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई। बीजेपी के दिग्गज नेता और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का हेलीकॉप्टर गलती से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की जनसभा के लिए बने हेलीपैड की ओर उतरने लगा। जैसे ही हेलीकॉप्टर नीचे आया, वहां मौजूद RJD समर्थक भड़क उठे और पार्टी के झंडे लहराने लगे। भीड़ और हंगामे को देखते हुए पायलट ने तुरंत सूझबूझ दिखाई और हेलीकॉप्टर को बिना उतारे वापस हवा में उड़ा लिया। दरअसल, सभा स्थल पर भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव RJD प्रत्याशी रजनीश यादव के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने वाले थे। वहां पहले से ही भारी भीड़ मौजूद थी। घटना के बाद चुनावी माहौल में हलचल मच गई, जबकि प्रशासन ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है ताकि भविष्य में ऐसी गलती दोबारा न हो।