जकार्ता, 7 नवंबर: इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता के केलापा गेडिंग इलाके में शुक्रवार दोपहर एक मस्जिद में जोरदार धमाका हो गया। यह हादसा उस समय हुआ जब स्टेट सीनियर हाई स्कूल 72 (SMA नेगेरी 72) की मस्जिद में छात्र और शिक्षक जुमे की नमाज अदा कर रहे थे। इस धमाके में कम से कम 15 छात्रों और 5 शिक्षकों के घायल होने की खबर है।
मस्जिद नेवी कंपाउंड के अंदर स्थित है, इसलिए धमाके के तुरंत बाद नेवी के जवानों और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इलाके को घेर लिया। धमाका दोपहर करीब 12:30 बजे हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया क्या हुआ:
गवाहों के अनुसार, मस्जिद के मुख्य हॉल के पीछे की तरफ से अचानक जोरदार आवाज आई और कुछ ही सेकंड में पूरा हॉल धुएं से भर गया। गणित के शिक्षक बुदि लकसोनो ने बताया, “खुत्बा शुरू ही हुआ था कि अचानक तेज धमाका हुआ। बच्चे घबराकर भागने लगे, कुछ गिर पड़े। धुआं इतना ज्यादा था कि कुछ भी नजर नहीं आ रहा था।”
धमाके में घायल अधिकांश लोगों को कांच के टुकड़ों से चोटें आईं या तेज आवाज के कारण उनके कान पर असर हुआ। सभी घायलों को पास के केलापा गेडिंग क्लिनिक में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।
नेवी और पुलिस ने संभाली कमान:
धमाके के तुरंत बाद नेवी जवानों और जकार्ता पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया। बॉम्ब स्क्वाड टीम को भी बुलाया गया, जिसने मस्जिद और आसपास के इलाके की तलाशी ली।
पुलिस के प्रवक्ता ने बताया, “धमाके की असली वजह अभी साफ नहीं है। शुरुआती जांच में बिजली के शॉर्ट सर्किट या किसी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की खराबी की संभावना जताई जा रही है। हालांकि, कुछ ऐसी वस्तुएं भी बरामद हुई हैं जो संदेह पैदा करती हैं — जैसे घर में बने बम के पार्ट्स, रिमोट कंट्रोल, एयरसॉफ्ट गन और रिवॉल्वर जैसी वस्तुएं।”
जांच जारी:
पुलिस ने बताया कि धमाके से जुड़ी सभी सामग्रियों को फॉरेंसिक और बॉम्ब डिस्पोजल यूनिट के हवाले कर दिया गया है। जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि यह हादसा था या किसी साजिश का हिस्सा।
फिलहाल स्कूल को बंद कर दिया गया है और मस्जिद के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद विस्तृत रिपोर्ट सार्वजनिक की जाएगी।