गोरखपुर, 7 नवंबर: गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने शुक्रवार सुबह बड़ी सफलता हासिल की। चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा, जिसके पास से करीब 99 लाख 9 हजार रुपये नकद बरामद किए गए। बताया जा रहा है कि वह व्यक्ति यह रकम वैशाली एक्सप्रेस के ज़रिए बिहार के मोकामा ले जाने की कोशिश कर रहा था।
जीआरपी अधिकारियों ने दी जानकारी:
राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के क्षेत्राधिकारी (सीओ) बी.के. सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब साढ़े सात बजे स्टेशन के वीआईपी गेट पर चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका गया। पूछताछ में उसने बताया कि वह गोरखपुर से यह रकम लेकर बिहार जा रहा था। तलाशी लेने पर उसके पास से 99 लाख 9 हजार रुपये नकद बरामद हुए।
सीओ सिंह ने बताया कि बरामद राशि जब्त कर ली गई है और इसकी जानकारी आयकर विभाग (Income Tax Department) को दे दी गई है। फिलहाल जीआरपी टीम पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह रकम कहां से आई और कहां भेजी जानी थी।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान:
जीआरपी के अनुसार गिरफ्तार व्यक्ति का नाम मुकुंद माधव है। उसके पिता का नाम संजय कुमार है और वह बिहार की राजधानी पटना जिले के मोकामा के रामचरण टोला का निवासी है।
चुनावी माहौल में बढ़ी सतर्कता:
उल्लेखनीय है कि बिहार विधानसभा चुनाव इस समय चल रहे हैं। पहले चरण का मतदान गुरुवार को संपन्न हुआ है, जिसमें मतदाताओं ने भारी संख्या में वोट डाले। चुनावी माहौल को देखते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस और जीआरपी ने सीमावर्ती इलाकों में निगरानी और सघन जांच अभियान तेज कर दिया है।
अधिकारियों का कहना है कि चुनाव के दौरान अवैध धन के प्रवाह को रोकने के लिए विशेष चेकिंग अभियान जारी रहेगा। जीआरपी ने आशंका जताई है कि बरामद रकम चुनावी गतिविधियों से जुड़ी हो सकती है, हालांकि इस बारे में पुष्टि आयकर विभाग की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही की जाएगी।