बरेली, 17 सितंबर — अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर के बाहर हुई फायरिंग के मामले में शामिल दोनों शूटर गाजियाबाद के थाना ट्रॉनिका सिटी इलाके में हुई मुठभेड़ में मारे गए। यह कार्रवाई यूपी एसटीएफ नोएडा यूनिट और दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने की।
पुलिस के अनुसार, गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल दोनों बदमाशों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। आरोपी रोहित गोदारा-गोल्डी बराड़ गैंग से जुड़े हुए थे और कई अन्य आपराधिक वारदातों में भी शामिल थे।
मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने अपाचे बाइक, एक जिगाना पिस्टल, एक ग्लॉक पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किए। इनमें वही बाइक भी शामिल है जिसका इस्तेमाल फायरिंग की वारदात में किया गया था।
बता दें कि हाल ही में दिशा पाटनी के घर के बाहर सुबह करीब 3 बजे अज्ञात बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी। वारदात के बाद गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा गिरोह ने सोशल मीडिया पर इस हमले की जिम्मेदारी ली थी।