राजस्थान के बाड़मेर में फेसबुक से शुरू हुई एक प्रेम कहानी का अंजाम खौफनाक निकला। झुंझुनूं जिले की आंगनबाड़ी सुपरवाइजर मुकेश कुमारी (37) अपने प्रेमी, शिक्षक मानाराम से मिलने के लिए करीब 600 किलोमीटर की दूरी तय कर कार से बाड़मेर पहुंची थीं। लेकिन यहां मुलाकात ने उनकी जिंदगी खत्म कर दी।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी मानाराम शादीशुदा है और पत्नी से तलाक का केस कोर्ट में चल रहा है। मृतका ने शादी के लिए दबाव बनाया था, इसी विवाद के चलते आरोपी ने उसकी हत्या कर दी।
कैसे हुआ वारदात का खुलासा?
10 सितंबर को दोनों को विवाद के बाद पुलिस चौकी बुलाकर समझाइश दी गई थी। इसके बाद दोनों बाड़मेर लौट आए। पुलिस का कहना है कि लौटने के बाद मानाराम ने बलदेव नगर के पास किराए के कमरे में मुकेश कुमारी पर लोहे की सरिया से हमला कर हत्या कर दी।
हत्या के बाद आरोपी ने शव को मृतका की ही ऑल्टो कार की ड्राइविंग सीट पर रखकर इसे सड़क हादसे जैसा दिखाने की कोशिश की। चौंकाने वाली बात यह रही कि वारदात के बाद वह रातभर आराम से सोता रहा। अगले दिन उसने अपने वकील को कार में शव होने की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस को खबर मिली।
मृतका का पारिवारिक और पेशेवर जीवन
मुकेश कुमारी का करीब 9-10 साल पहले पति से तलाक हो चुका था। वह महिला एवं बाल विकास विभाग में सीकर जिले के खंडेला में आंगनबाड़ी सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत थीं।
वहीं, आरोपी मानाराम महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल में शिक्षक है। फिलहाल पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाया है। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
पुलिस की कार्रवाई
जिला पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और पूरे मामले की जांच आगे बढ़ाई जा रही है।