मैड्रिड/वॉशिंगटन, 15 सितम्बर: अमेरिका और चीन के बीच टिकटॉक को लेकर समझौते के संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यूरोप में हुई अमेरिका-चीन की बड़ी व्यापारिक बैठक “बहुत अच्छी रही” और इसमें उस खास कंपनी को लेकर सहमति बनी है जिसे अमेरिका के युवा बचाना चाहते थे। माना जा रहा है कि यह इशारा लोकप्रिय शॉर्ट वीडियो ऐप टिकटॉक की ओर है, जिसके अमेरिका में लगभग 17 करोड़ यूजर्स हैं।
मैड्रिड में वार्ता
मैड्रिड में हुई नई दौर की आर्थिक और व्यापारिक वार्ता में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेंट और ट्रेड रिप्रेजेंटेटिव जेमिसन ग्रीयर ने किया। चीनी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व उप-प्रधानमंत्री हे लिफेंग कर रहे थे।
जटिल रिश्तों के बीच अहम कदम
विशेषज्ञों के अनुसार, अमेरिका-चीन संबंध इस समय बेहद जटिल दौर से गुजर रहे हैं। व्यापार विवाद, राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर चिंताएं और तकनीकी क्षेत्र में बढ़ता तनाव दोनों देशों के रिश्तों को और कठिन बना रहे हैं। इसके बावजूद, मैड्रिड की वार्ता को द्विपक्षीय रिश्तों में सुधार की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
चीन की प्रतिक्रिया
बैठक से पहले चीन ने अमेरिका की उस अपील का विरोध किया, जिसमें वॉशिंगटन ने G7 और नाटो देशों से रूस से तेल खरीदने वाले देशों पर शुल्क लगाने की मांग की थी। बीजिंग ने इसे “एकतरफा दबाव” और “आर्थिक धौंस” करार दिया। चीन ने चेतावनी दी कि यदि इस अपील पर अमल किया गया तो वह जवाबी कदम उठाएगा।