महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के पवई इलाके में स्थित 'रॉ स्टूडियो' में गुरुवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक मानसिक रूप से अस्थिर व्यक्ति ने 17 बच्चों को बंधक बना लिया। यह घटना दिनदहाड़े स्टूडियो परिसर के भीतर हुई, जिससे इलाके में तनाव का माहौल है। घटना के तुरंत बाद मुंबई पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी बच्चों को सुरक्षित छुड़ा लिया। वहीं, मानसिक रूप से अस्थिर बताए जा रहे आरोपी रोहित आर्य को पकड़े जाने की कोशिश के दौरान उसकी पुलिस के साथ झड़प हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित आर्य नाम के इस शख्स ने पुलिस पर गोली चलाई थी और जवाबी कार्रवाई के दौरान उसे भी गोली लगी। बाद में अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया।
DCP दत्ता किशन नलावडे के अनुसार, दोपहर लगभग 1:45 बजे पुलिस को इस घटना की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही पुलिस की अलग-अलग टीम मौके पर पहुंचीं और स्टूडियो के अंदर फंसे बच्चों को रेस्क्यू ऑपरेशन के जरिए सुरक्षित बाहर निकाला गया। पुलिस के मुताबिक, कुल 17 बच्चे, एक सीनियर सिटिजन और एक सिविलियन को अंदर बंधक बनाकर रखा गया था। पहले पुलिस ने आरोपी से बातचीत (नेगोशिएशन) के ज़रिए स्थिति संभालने की कोशिश की, लेकिन जब बात नहीं बनी तो पुलिस ने फोर्सफुली स्टूडियो में प्रवेश किया। मौके पर QRT (Quick Response Team) और स्पेशल फोर्स मौजूद थीं। पुलिस को स्टूडियो से कुछ केमिकल पदार्थ और एक एयर गन भी बरामद हुई है।
बाथरूम के रास्ते से स्टूडियो में दाखिल हुई पुलिस टीम
पुलिस जांच में सामने आया है कि बच्चों को वेब सीरीज़ के ऑडिशन के नाम पर बुलाया गया था, जिसके बाद उन्हें बंधक बना लिया गया। चूंकि बंधकों में छोटे बच्चे शामिल थे, इसलिए यह ऑपरेशन मुंबई पुलिस के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण साबित हुआ। आरोपी को फिलहाल मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है, जबकि पुलिस इस घटना के पीछे की मंशा और आरोपी की मांगों की जांच कर रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, टीम ने बाथरूम के रास्ते से स्टूडियो में दाखिल होकर यह सफल रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा किया।
बच्चों की उम्र 4 से 5 साल के बीच, कई छोटी बच्चियां भी शामिल
फिलहाल, सभी बच्चों को रॉ स्टूडियो से लगे हुए बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर सुरक्षित रूप से रखा गया है। पिछले कई घंटे से अंदर बंद होने की वजह से बच्चे डरे हुए हैं। बच्चों की उम्र 4 से 5 साल के बीच में है जिसमें कई छोटी बच्चियां शामिल हैं। अभिभावकों के बयान कराए जा रहे हैं। पुलिस ने मामले की जांच अब शुरू कर दी है और बिल्डिंग में लगे CCTV कैमरों से फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
शूटिंग और ऑडिशन के लिए बुलाए गए थे बच्चे
ये बच्चे अलग-अलग स्थानों से शूटिंग और ऑडिशन के लिए स्टूडियो में बुलाए गए थे। बच्चों के रिहा होते ही स्टूडियो के बाहर जमा हुए उनके परिजनों ने राहत की सांस ली। आरोपी रोहित आर्य को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस फिलहाल उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर उसने ऐसा खतरनाक कदम क्यों उठाया और क्या वह वास्तव में मानसिक रूप से अस्थिर है, जैसा कि शुरुआती जानकारी में बताया गया। जानकारी के अनुसार, आरोपी ने बंधक बनाने से पहले एक वीडियो जारी किया, जिसमें उसने किसी बड़े धन या राजनीतिक मांग के बजाय "नैतिक और सैद्धांतिक" मुद्दों पर कुछ लोगों से बात करने की मांग की थी।