वॉशिंगटन, 30 अक्टूबर | एजेंसी — अमेरिका ने एच-1बी वीज़ा शुल्क में भारी बढ़ोतरी के कुछ ही सप्ताह बाद एक और बड़ा कदम उठाते हुए विदेशी नागरिकों के रोजगार प्राधिकरण दस्तावेज़ (EAD) के स्वतः विस्तार (Automatic Extension) की सुविधा समाप्त कर दी है।
अमेरिकी सरकार के इस फैसले से बड़ी संख्या में भारतीय प्रवासियों और पेशेवरों के प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है।
होमलैंड सिक्योरिटी विभाग ने किया ऐलान
अमेरिका के होमलैंड सिक्योरिटी विभाग (DHS) ने बुधवार को इस निर्णय की घोषणा करते हुए कहा कि यह कदम आव्रजन नियंत्रण और दस्तावेज़ सत्यापन प्रक्रिया को सख्त करने के उद्देश्य से लिया गया है।
विभाग ने स्पष्ट किया कि अब किसी विदेशी नागरिक के रोजगार परमिट या उसके नवीनीकरण से पहले उसके दस्तावेजों की उचित जांच और सत्यापन को प्राथमिकता दी जाएगी।
30 अक्टूबर 2025 से लागू होंगे नए नियम
विभाग की विज्ञप्ति के अनुसार, 30 अक्टूबर 2025 या उसके बाद जो विदेशी नागरिक अपने EAD (Employment Authorization Document) के नवीनीकरण के लिए आवेदन करेंगे, उन्हें अब स्वतः विस्तार का लाभ नहीं मिलेगा।
यूएससीआईएस (USCIS) के निदेशक जोसेफ बी. एडलो ने कहा —
“किसी विदेशी नागरिक के रोजगार प्राधिकरण की वैधता बढ़ाने से पहले उचित जांच और सत्यापन सुनिश्चित करना एक आवश्यक प्रक्रिया है। सभी विदेशी नागरिकों को यह समझना चाहिए कि अमेरिका में काम करना एक विशेषाधिकार है, अधिकार नहीं।”
भारतीय प्रवासियों पर पड़ेगा सीधा असर
अमेरिका के इस कदम से एच-1बी वीज़ा धारक और अन्य रोजगार वीज़ा पर काम कर रहे भारतीय पेशेवरों पर सीधा प्रभाव पड़ेगा। अब उनके रोजगार दस्तावेज़ों के नवीनीकरण में देरी की संभावना बढ़ जाएगी, जिससे कई कंपनियों के वर्कफ्लो पर भी असर पड़ सकता है।
DHS ने सलाह दी है कि विदेशी नागरिक अपने EAD की समाप्ति से कम से कम 180 दिन पहले नवीनीकरण आवेदन दाखिल करें, ताकि किसी तरह की जटिलता से बचा जा सके।