कीव, 30 अक्टूबर | एजेंसी — रूस ने एक बार फिर यूक्रेन के ऊर्जा ढांचे को निशाना बनाते हुए बृहस्पतिवार को बड़े पैमाने पर ड्रोन और मिसाइल हमले किए। इन हमलों से पूरे यूक्रेन में बिजली आपूर्ति ठप हो गई और देश अंधेरे में डूब गया। अधिकारियों के अनुसार यह रूस द्वारा पिछले तीन वर्षों में किए गए सबसे बड़े हमलों में से एक है। एनर्जी सेक्टर पर हमले से भड़का यूक्रेन यूक्रेनी प्रधानमंत्री ने रूस की इस रणनीति को “व्यवस्थित ऊर्जा आतंक” करार दिया है। बताया गया कि हमलों में कम से कम दो लोगों की मौत हुई, जबकि 17 अन्य घायल हुए। जैसे-जैसे सर्दी का मौसम करीब आ रहा है, रूस लगातार यूक्रेन के ऊर्जा ढांचे को निशाना बना रहा है, जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं। 650 से अधिक ड्रोन और 50 मिसाइलें दागी गईं यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बताया कि रूस ने इस हमले में 650 से अधिक ड्रोन और 50 से ज्यादा मिसाइलें दागीं। बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण देश के कई हिस्सों में पानी, सीवेज और हीटिंग सिस्टम ठप हो गए हैं। यूक्रेनी प्रधानमंत्री यूलिया स्विरीडेंको ने कहा, “रूस सर्दियों की शुरुआत के साथ अपना ऊर्जा आतंक जारी रखे हुए है। उसका लक्ष्य यूक्रेन को अंधकार में डुबोना है, जबकि हमारा लक्ष्य प्रकाश बनाए रखना है।” उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अधिक वायु रक्षा प्रणालियों, कड़े प्रतिबंधों और रूस पर अधिकतम दबाव डालने की अपील की।