ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक शुक्रवार को NDTV वर्ल्ड समिट के मंच पर नजर आए, जहां उन्होंने अपने निजी जीवन और भारतीय जुड़ाव को लेकर कई दिलचस्प बातें साझा कीं। सुनक ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री पद की शपथ भगवद गीता पर ली थी और उनके दफ्तर में भगवान गणेश की मूर्ति रखी है।
सुनक ने कहा, “मैं भारत में पैदा हुआ और हिंदू धर्म को मानने वाला हूं। जब मैं ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बना, तो मैंने गीता पर शपथ ली। मेरे लिए भारत और ब्रिटेन के रिश्ते बहुत अहम हैं।”
दिवाली की शॉपिंग का जिक्र करते हुए उन्होंने मुस्कराते हुए कहा, “मैं आज सुबह खान मार्केट गया था। मिठाई मेरे लिए जरूरी है, इसलिए सास के साथ बंगाली मार्केट गया और कुल्फी खाकर पेट भर लिया। मेरे पास घर ले जाने के लिए जलेबी और बर्फी भी है।”
समिट के दौरान सामने बैठे उनके ससुर नारायण मूर्ति और सास सुधा मूर्ति ऋषि सुनक की बातें सुनकर मुस्कराते हुए तालियां बजाते नजर आए।