Monday, November 03, 2025
24 Punjabi News World
Mobile No: + 31 6 39 55 2600
Email id: hssandhu8@gmail.com

Punjab

बिजनौर में शादी में चिकन परोसने को लेकर बवाल, दूल्हा-दुल्हन पक्ष में मारपीट, कई घायल

November 03, 2025 12:19 PM

उत्तर प्रदेश के बिजनौर ज़िले में एक शादी समारोह के दौरान चिकन परोसने को लेकर बड़ा बवाल हो गया। मामला ग्राम तीवड़ी मझेड़ा के कोटरा गांव का है, जहां रविवार रात बारात पहुंचने के बाद भोजन वितरण के दौरान दूल्हा और दुल्हन पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए। मामूली कहासुनी मारपीट में बदल गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए।

जानकारी के मुताबिक, बारात के द्वार पर पहुंचने के बाद खाने के काउंटर पर भीड़ उमड़ पड़ी। चिकन फ्राई के स्टॉल पर पहले परोसने को लेकर दोनों पक्षों में बहस छिड़ गई। देखते ही देखते दोनों ओर से कुर्सियाँ और बर्तन चलने लगे। इस अफरातफरी में कुछ बच्चे और बुजुर्ग भी घायल हो गए।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को किसी तरह काबू में किया। स्थिति को देखते हुए पुलिस ने शादी स्थल पर रुककर सुरक्षा की व्यवस्था की और अपनी निगरानी में शादी की बाकी रस्में पूरी करवाईं।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि झगड़े में कई लोग घायल हुए हैं, जिनमें एक की हालत गंभीर है। सभी को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

गांव में इस घटना के बाद माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है, हालांकि पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में बताया है।

 
 

Have something to say? Post your comment