सिडनी, 25 अक्टूबर: भारत ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से मात देकर तीन मैचों की सीरीज़ 2–1 से जीत ली। कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की शानदार बल्लेबाज़ी ने टीम को आसान जीत दिलाई।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 46.4 ओवर में 236 रन पर सिमट गई। भारतीय गेंदबाज़ों ने शुरू से ही सटीक लाइन-लेंथ पर गेंदबाज़ी करते हुए मेज़बानों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया।
रोहित शर्मा का 50वां अंतरराष्ट्रीय और 33वां वनडे शतक
237 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने तेज़ शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले 10 ओवर में 68 रन जोड़े। शुभमन गिल ने 24 रन बनाकर पारी की अच्छी नींव रखी, लेकिन जोश हेज़लवुड की गेंद पर आउट हो गए।
इसके बाद कोहली और रोहित ने मिलकर मोर्चा संभाला और पारी को संभालते हुए टीम को मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया। रोहित ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए अपना 50वां अंतरराष्ट्रीय शतक पूरा किया, जो कि वनडे में उनका 33वां शतक रहा। उन्होंने 105 गेंदों में यह शतक पूरा किया और 121 रन की नाबाद पारी खेली।
विराट कोहली ने पाई लय, खेली 74 रन की नाबाद पारी
सीरीज़ के शुरुआती दो मुकाबलों में ‘शून्य’ पर आउट होने वाले विराट कोहली ने तीसरे वनडे में फॉर्म में वापसी करते हुए 74 रन की नाबाद पारी खेली। दोनों के बीच 173 रन की अटूट साझेदारी हुई, जिसकी बदौलत भारत ने 39.2 ओवर में 237/1 बनाकर मैच अपने नाम किया।
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ नाकाम
ऑस्ट्रेलिया की ओर से कोई भी बल्लेबाज़ बड़ा स्कोर नहीं बना सका। भारतीय गेंदबाज़ों ने लगातार अंतराल पर विकेट झटके और मेज़बानों को 236 रन पर रोक दिया।
सीरीज़ जीत के साथ भारत ने पाया आत्मविश्वास
इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज़ 2–1 से जीत ली और आगामी अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों से पहले आत्मविश्वास हासिल किया। रोहित शर्मा की शतकीय पारी और विराट कोहली की वापसी भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि रही, जबकि ऑस्ट्रेलिया को अपनी बल्लेबाज़ी पर पुनर्विचार करना होगा।