पटना, 12 अक्टूबर (एजेंसी):
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए ने सीटों का बंटवारा कर दिया है, लेकिन इस बंटवारे को लेकर सहयोगी दलों में नाराजगी सामने आई है। हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने केवल 6 सीटें मिलने पर असंतोष जताया है और चेतावनी दी है कि इसका खामियाजा एनडीए को भुगतना पड़ सकता है।
मांझी ने कहा,
“आलाकमान ने जो निर्णय किया है, वो निर्णय शिरोधार्य है. लेकिन 6 सीट देकर हमारे महत्व को कम करके आंका गया है, जिसका खामियाजा एनडीए को भुगतना पड़ सकता है।”
बता दें कि बिहार चुनाव में बीजेपी और जेडीयू 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। वहीं, चिराग पासवान की पार्टी को 29 सीटें दी गई हैं। इसके अलावा, उपेन्द्र कुशवाहा और मांझी की पार्टी को 6-6 सीटें दी गई हैं। मांझी की पार्टी ने इस बार कम से कम 15 सीटों की मांग की थी।
पिछले चुनाव में मांझी की पार्टी ने 7 सीटों पर चुनाव लड़ा और 4 सीटें जीती थीं, जबकि चिराग पासवान की पार्टी ने 135 सीटों पर चुनाव लड़कर केवल एक सीट जीती थी। इस बार एनडीए ने उन्हें 29 सीटें दी हैं।